पटना ,(रिपोर्ट अनमोल कुमार)पटना नेहरू युवा केन्द्र संगठन पटना (बिहार) द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला-सह-काव्य गोष्ठी का आयोजन युवा आवास, पटना में किया गया, जिसमें बिहार के 38 जिलों से जिला युवा अधिकारी एवं लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कुल 53 प्रतिभागी भाग लिए । कार्यशाला का शुभारम्भ श्री दिलीप कुमार विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । श्री अंशुमान प्रसाद दास, राज्य निदेशक, नेयुकेंसं, पटना ने विषय प्रवेश किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित किया । उपस्थित वक्ताओं डॉ. विमलेन्दु कुमार सिंह, डॉ. शिवनारायण सिंह, प्रोफेसर, अरविन्द महिला कार्यालय, पटना, श्रीमती ममता मेहरोत्रा, डॉ. नीतू नवगीत, प्रसिद्ध लोक गायिका एवं ब्रैंड एम्बेस्डर, स्वच्छता नगर निगम, पटना, श्री कुमार सुन्दरम, कवि एवं लेखक श्रीमती श्वेता, श्री अशोक सिंह शेरपुरी, आदि ने हिन्दी को सशक्त करने पर अपना उद्बोधन दिया तथा कविता पाठ किया । उक्त अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रमाणपत्र वितरण किया गया । पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री पवन कुमार सौरभ उपस्थित होकर सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येन्द्र प्रसाद कर्ण सफलतापूर्वक किया ।