बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं राम रहीम सेवा संस्था और सती माता भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष वर्ष चैत्र मास के नवरात्र की अष्टमी या नवमी को 551 कन्याओं का पूजन लक्ष्मीनाथ जी घाटी भण्डाशाह जैन मंदिर में किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस और धारा 144 लॉक डाउन 15 अप्रैल तक के चलते अध्यक्ष राजेश कुमार छंगाणी ने फोन पर सभी साथियों से जिसमें विष्णु अग्रवाल ,शंकर भोजक, सुनीत गॉड, मन्नू अग्रवाल संतोष कुमार छंगाणी ,लखपत छंगाणी, किरण बणिया ,किशन पंवार सेन , हनुमान तंवर,पूनम चंद राठौड़ ,सनु व्यास जितेंद्र गौड़ ,अजीत कुमार गौड़ ,अशोक गॉड ,प्रमोद छंगाणी मुकेश भादाणी ललित मोदी ,सुनील पुरोहित, पीएचडी के अमित सुमित ठाकुर संपत जी तंवर जग्गू महाराज सुरेश छंगाणी राजा ग़ांधी मनीष सिपानी लाल जी दुग्ध वाले प्रकाश मोदी आदि सभी लोगो सेकोरोना वायरस के खतरे के डर से फोन पर ही बात करके निर्णय सभी साथियों का निर्णय एक राय होकर कार्यक्रम को एकदम शार्ट सिर्फ 11 कन्याओं का पूजन किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय किया गया है उसी दिन रामनवमी के दिन लगभग 501 पैकेट खाने के बनाकर वितरित किए जाएंगे माता जी के प्रसाद स्वरूप संस्था के अध्यक्ष राजेश छंगानी ने बताया यह पैकेट्स जरूरत मन्दो को दिए जायेंगे।