सर्वप्रिया सांगवान के पिता हैं प्रतिष्ठित पत्रकार सर्वदमन सांगवान
हर्षित सैनी
रोहतक, 1 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की एलुमना सर्वप्रिया सांगवान को प्रतिष्ठित राम नाथ गोयंका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी क्लब में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए बीबीसी हिन्दी पोर्टल में कार्यरत पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान को रामनाथ गोयंका पुरस्कार से हाल ही में नवाजा गया है।
आज इस कार्यक्रम में मदवि समुदाय के प्राध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों, विद्यार्थियों, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल शिक्षकों, मीडिया कर्मियों तथा रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने सर्वप्रिया सांगवान को हार्दिक बधाई दी।

मदवि के प्रॉक्टर प्रो. एस. सी. मलिक, चीफ वार्डन प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन (गर्ल्ज) प्रो. संजू नंदा, प्रो. अरुण नंदा, पूर्व कुलसचिव प्रो. एस.पी. वत्स, प्रो. एसपीएस दहिया, प्रो. प्रीत सिंह, गैर शिक्षक कर्मचारी प्रधान कुलवंत मलिक तथा पदाधिकारी, एमडीयू टीचर्स क्लब प्रधान प्रो. सुप्रीति, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, एमडीयू-आरटीएफ अध्यक्षा प्रो. नीलिमा दहिया, निदेशक हरियाणा अध्ययन केन्द्र तथा विभागाध्यक्ष (लोक प्रशासन) प्रो. अंजना गर्ग, डा. केपीएस महलवार, डा. ए एस वर्मा, सुमेधा धनी, पूर्व प्रधान फूल कुमार, डा. आनंद शर्मा, डा. प्रताप राठी, जय देव दहिया, करतार सिंह मलिक, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल से वरिष्ठ शिक्षिका सरिता तथा किरणदीप, रेणु बाला समेत विश्वविद्यालय समुदाय के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, रोहतक विधानसभा क्षेत्र के एमएलए भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक वीरेंद्रपाल, बाबा कर्ण पुरी, गुरुद्वारा टिकाणा साहेब के महंत बाबा दिलबाग सिंह, प्रतिष्ठित सामाजिक एक्टीविस्ट डा. जगमती सांगवान, समाजसेवी संपूर्ण सिंह, यशपाल पंवार ने कार्यक्रम में पहुंच कर सर्वप्रिया सांगवान को हार्दिक बधाई दी।

सर्वप्रिया सांगवान के पिता प्रतिष्ठित पत्रकार सर्वदमन सांगवान, माता राजबाला सांगवान तथा अन्य परिजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित जन का बेटी सर्वप्रिया सांगवान को हार्दिक शुभकामनाएं तथा शुभाशीष देने के लिए आभार जताया।
गौरतलब है कि सर्वप्रिया सांगवान यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (एमडीयू) तथा सेंटर फॉर प्रोफेशनल एण्ड एप्लाइड स्टडीज की एलुमना हैं, उनकी माता राजबाला सांगवान गर्ल्ज हॉस्टल में वार्डन है। सर्वप्रिया सांगवान ने पूरे एमडीयू समुदाय का आभार जताया।