पीलीबंगा । राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) की और से रामपुरा रंग महल में परिषद के ग्राम इकाई का गठन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद पर सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सुथार व अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी नक्षत्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर गौरव मित्तल उपस्थित थे । ग्राम पंचायत में सात दिवसीय ट्रेनिंग के बाद कीमती महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया । जिसकी पूनम रानी को अध्यक्ष, रेनू बाला को सचिव और शांति देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत सुथार व ग्राम विकास अधिकारी नक्षत्र सिंह व कमाना ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और पंचायत स्तर पर उनका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर गौरव मित्तल व एचडीएफसी बैंक के फील्ड ऑफिसर रमेश कुमार ने अपने संबोधन में बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन के बारे में विस्तार से बताया और जागरूक होकर लोन लेने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) एवं ब्लाॅक प्रभारी श्रीमती सुनीता रंगा, आरपीआर सुशीला सुथार, पूनम पूनिया भी उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रभारी सुनीता रंगा ने अपने संबोधन में संगठन में शक्ति है की बात कही । उन्होंने कहा कि अगर हम मिलजुल कर एक साथ चलेंगे तो हमारे सामने कोई भी समस्या पहाड़ बनकर नहीं खड़ सकती । उन्होंने संगठन के साथ जुड़कर महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।