बीकानेर । बीकानेर फोटोग्राफर एसोसियशन संघ,जिला बीकानेर की बैठक कार्यलय में सम्प्पन हुई। इस अवसर पर कार्यकारणी के सरंक्षक ,पदाधिकारियो,सदस्यों इस सयुक्त मीटिंग मौजूद थे। बतादे मीटिंग में सभी सदस्यों ने मिलकर राम प्रताप पाणेचाको कार्यवाहक अध्यक्ष चुना। कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपनी तरफ से सुझाव देते हुए इस संघ के सभी छायाकारों के हित को देखते हुए,एक बेवसाइट बनाकर पुराने सदस्यों को रिन्यू करना और नए सदस्यों को जोड़ना एवं इस फोटोग्राफर व्यवासय से जुड़े सभी लोगो को जोड़ना व कार्यकारणी का विस्तार करना सहित जल्द ही नये सदस्यों को जोड़ने का व कार्यकारणी में विस्तार करने का कार्य प्रस्ताव पारित करना का जिमा कार्यवाहक को दिया गया है ।

जैसे ही खबर लोगों तक पहुची अनेक समाजिक संगठनों परिजनों और मित्रो ने राम प्रताप पाणेचा को शुभकामनाएं दीं।