

– अभूतपूर्व होगा राम मंदिर भूमि पूजन का क्षण,
अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन को लेकर देश और दुनिया भर के राम भक्तों की तरह ही बीकानेर में भी परम उत्साह है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बीकानेर महानगर के कार्यकर्ता जोर शोर से 5 अगस्त को महाउत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। महानगर मंत्री ऋषि राज भाटी ने बताया कि इस दिन पूरे महानगर के 6 प्रखंडों में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे विहिप प्रांत उपाध्यक्ष अशोक परिहार, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख चेतन सिंह पंवार, विभाग बजरंग दल संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत तथा महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में सभी प्रखंडों में बैठक कर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है जिसके लिए सभी प्रखंडों के प्रभारी तय किए गए हैं गंगाशहर प्रखंड की कमान लक्ष्मण उपाध्याय व संजय जोशी संभाल रहे हैं वही नागणेची की प्रखंड का प्रभार लोकेश माथुर को सौंपा गया है। लक्ष्मीनाथ प्रखंड की जिम्मेवारी अजय खजांची, दाऊजी प्रखंड की जिम्मेवारी कन्यालाल आचार्य और नवदीप बीकानेरी को सौंपी गई है। इसी प्रकार करणी माता प्रखंड में सूरज पुरोहित एवं विक्रम सिंह रावत तथा मार्कण्डेय प्रखण्ड में योगेश जांगिड़ व राकेश ओझा अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस दिवस विशेष को यादगार बनाने के प्रयासों में जी जान से जुटे है।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य स्थलों व चौराहों को भगवा पताकाओं व रंगोली से सजाया जा रहा है तथा लोगों को राम मंदिर पूजन संबंधित स्टीकर घरों, दुकानों व वाहनों इत्यादि पर लगाने हेतु वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर घर घर दीपक जलाने व दिवाली मनाने का आग्रह किया जा रहा है। 5 अगस्त को तुलसी सर्किल स्थित तुलसी कुटीर में अखंड भारत और राम मंदिर की भव्य रंगोली बनाकर 5100 दीपकों की दीपमाला प्रज्वलित कर हर्षोल्लास से महा उत्सव मनाया जाएगा तथा शहर भर में मिठाइयां बांटी जाएगी।


इन कार्यक्रमों के तहत आज गंगाशहर प्रखंड स्थित महावीर चौक पर प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल गहलोत, मंत्री सुभाष विश्नोई, उपाध्यक्ष सालग राम गहलोत, जीतू बजरंगी, रघुवीर, बालकिशन, महेंद्र जोशी, अशोक, मेघराज, मनोज आदि कार्यकर्ताओं ने लोगों को राम मंदिर की बधाई देते हुए राम मंदिर के स्टीकर वितरित किए तथा 5 अगस्त को दीपक जलाने का आग्रह किया। वहीं नागणेची जी प्रखंड में अध्यक्ष वैभव पनिया, उपाध्यक्ष भवरलाल पंवार, बजरंग दल संयोजक मनमोहन सुथार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर स्टीकर वितरण और दीपक जलाने का आग्रह किया। लक्ष्मीनाथ प्रखंड में शिव शंकर कुशवाहा, दाऊजी प्रखंड में प्रमोद पवार, करणी प्रखंड में अर्जुन सिंह राजपुरोहित, दिनेश राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोगों को स्टीकर वितरण कर घर घर मंदिर निर्माण का उत्सव मनाने का आग्रह किया


विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आमजन से आह्वान किया है कि इस अद्वितीय क्षण के स्वागत में सभी अपने-अपने घरों मंदिरों में दीपमाला सजाएं और खुशियां मनाएं पूरा शहर दीपों की आभा से झिलमिला उठे, वही महानगर मंत्री ऋषि राज भाटी ने सभी राम भक्तों से आह्वान किया है कि प्रभु कृपा से वर्षों के बहुप्रतिक्षित इस अवसर के आगमन पर हर हृदय में उमड़ रहे उल्लास को जाहिर करते हुए नगर में अभूतपूर्व उत्सव की तरह मनाकर प्रभु राम का पूजन कर खुशियां मनाएं साथ ही इस महायज्ञ में आहूत राम सेवकों की तपस्या त्याग और बलिदान को भी नमन करें।
