– पत्रकार सुरेश सोनी

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए. इनमें एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल जवावों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 हुई है. कहा जा रहा है डेनोटर ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है. सभी जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. वहीं इस घटना के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. घटना शनिवार सुबह छह बजे की है. कहा जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी. जब प्लेटफॉर्म नंबर दो पर विस्फोट हुआ उस समय स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
कहा जा रहा है कि डेटोनेटर को ट्रेन की बोगी में रखते ही यह ब्लास्ट हुआ. माना जा रहा है कि बॉक्स रखने में लापरवाही के चलते हुआ यह ब्लास्ट हुआ.