

जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर बैंच में न्यायाधिपति पंकज मित्थल मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, रालसा, न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, रालसा, एम. एम. श्रीवास्तव, न्यायाधीश, माननीय न्यायाधिपति बिरेन्द्र कुमार न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं जज इन्चार्ज मीडियेशन, जयपुर द्वारा रालसा के वर्ष 2023 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया।
सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के पदासीन सभी माननीय न्यायाधिपतिगण की गरिमामयी उपस्थिती में कैलेण्डर के विमोचन कार्यक्रम में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री तथा रालसा के पदाधिकारीगण, स्टाफ, इत्यादि उपस्थित रहे।
इस कैलेण्डर में रालसा द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित किये गये “18वीं अखिल भारतीय मीट “, विधिक सेवा दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व जल दिवस व अन्य विशेष दिवस तथा पोक्सो अधिनियम सेमीनार रैन बसेरा निरीक्षण विधिक जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित की गई खेल कूद प्रतियोगिताएं तथा विधिक जागरूकता फैलाने व निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने से संबंधित अन्य गतिविधियों की कुछ झलकियों को सम्मिलित किया गया है।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष दीवार एवं टेबल कैलेण्डर रालसा कार्यालय, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर / जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तालुका विधिक सेवा समितियों, विधिक सेवा क्लिनिक, मोबाईल वैन, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स एवं विधिक सेवा संस्थानों से जुड़े हुए स्टेकहोल्डर्स के लिए मुद्रित करवाये जाते हैं।