_वरिष्ठ नागरिकजन हमारे पीढ़ी के आधार है, जिनके अनुभव और साथ से ही हमारी आगामी पीढी का बेहतर भविष्य: सचिव सूद
झुंझनू, (दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव श्रीमती दीक्षा सूद की ओर से माननीय रालसा के निर्देशन में माह अक्टूबर, 2022 में वरिष्ठ नागरिकजन हेतु सम्पूर्ण माह में चलाये जाने वाले अभियान तथा पूरे वर्षवार चलाये जा रहे है। इस अभियान ” फ्रीडम फ्राम अनटचैबिलिटी एंड प्रीवेंशन ऑफ़ एट्रोसिटीज “ दिए गए दिशा-निर्देशों के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में श्रीमती सूद द्वारा ऑनलाईन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव सूद ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकजन हमारे पीढ़ी के वे आधार है जिनके अनुभव व साथ से ही हमारी आगामी पीढी को बेहतर भविष्य मिल सकता है। वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकजन काफी अन्याय का शिकार होते है कुछ को अपने अधिकार का ज्ञान नहीं होने से, कुछ के संतानों द्वारा उन्हें मानसिक व शारीरित रूप से प्रताड़ित करने से काफी आहत रहते है। माननीय रालसा द्वारा इस अभिनव पहल के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में यह कोशिश की जा रही है कि कोई वरिष्ठ नागरिक किसी प्रकार के अन्याय का शिकार ना हो और उन्हें वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार ऑनलाईन व ऑफलाईन स्त्रोतों की जानकारी रहे। श्रीमती सूद ने कहा कि संचार तकनीक के दिनोदिन बढ़न के साथ ही इसके हानिकारक प्रभाव भी सामने आ रहे है। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण द्वारा साईबर क्राइम जैसे ज्वलंब मुद्दों पर भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के सहयोग के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, सामुदायिक स्थल आदि पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। माह अक्टूबर, 2022 के एक्शन प्लान के अनुसार विद्यालय छोड़ चुके बच्चों, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, जनोपयोगी सेवाएं आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।