जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर(रालसा) द्वारा जारी एक्षन प्लान के निर्देषों की पालना में “रन फॉर वन ” योजना में डालसा झुंझुनूं व श्री श्याम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एडीआर भवन परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सचिव झुंझुनूं (डालसा) न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि श्री श्याम सेवा संस्थान के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में आयुर्वेदिक और ओषधिया युक्त तुलसी पौधे युक्त गमले व अन्य पर्यायवरण सरंक्षक फूलदार पौधे लगाकर एक सराहनीय पहल की । कोरोना महामारी के इस दौर ने प्रत्येक इंसान को यह समझा दिया है कि मानव जीवन में पर्यावरण का क्या महत्व है। स्वच्छ पर्यावरण प्राणी के जीवन के लिए अति आवश्यक है। कोरोना से जंग हम तभी जीत पायेंगे जब हम स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संग रहेंगे। पर्यावरण की पहली कड़ी मनुष्य है तथा मानव जाति को ही पर्यावरण के संतुलन बनाने की पहल करनी होगी। पर्यावरण को हमें जीवन के 16 संस्कार में शामिल करना होगा।उसे बचाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा। यदि हम प्रकृति की सुनेगें तो सदा स्वस्थ रहेगें। एक स्वस्थ शरीर स्वच्छ पर्यावरण से जुड़ा है। कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एडीआर भवन परिसर में न्यायधीश सचिव श्रीमती सूद, श्री श्यामा सेवा संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।