बीकानेर, 24 मार्च। जिला कलक्टर (रसद) कुमार पाल गौतम ने लाॅक डाउन के दौरान जिले में किसी भी ग्रोसरी स्टोर (किराणा दुकान) पर राशन के सामान, डेयरी, फल, सब्जी विक्रेता द्वारा अवैध भण्डारण व अंकित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय को रोकने एवं जांच के लिए कार्यवाही करने हेतु कमेटी का गठन किया गया है।

गौतम ने बताया कि इस कमेटी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला विधिक माप विज्ञान अधिकारी, सम्बंधित क्षेत्र का प्रवर्तन निरीक्षक सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी यह सुनिश्चित कर लें कि निर्धारित दर पर ही सामान की बिक्री हो, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। कमेटी समय पर पर औचक निरीक्षण, भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करेगी तथा शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत प्रस्थान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
—–