एनसीपी जोधपुर निगम चुनाव के सभी वार्ड से लड़ेगी चुनाव – चम्पावत

जोधपुर में रविवार की शाम जोधपुर के संभाग कार्यालय पर प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार व्यास जोधपुर जिला अध्यक्ष कैलाश भार्गव एवं प्रदेश सचिव के अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया
कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह चंपावत थे मीटिंग में कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्य्क्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया प्रदेश अध्य्क्ष ने मीटिंग मैं उपस्थित समस्त महिला कार्यकर्ताओ का गुलदस्ता भेट कर मीटिंग मे आने पर स्वागत किया ।

आगामी आने वाले नगर निगम निकाय चुनाव के बारे में चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं को वार्ड वाइज जिम्मेदारियां सौंपी गई अपने उद्बोधन में बोलते हुए चंपावत ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने आपको उमेद सिंह चंपावत और शरद पवार की भूमिका में समझते हुए प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों से घर-घर जाकर संपर्क करना चाहिए और आने वाले नगर निगम के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में जनता के सामने आये ऐसा प्रयाश करना चाहिये । जनता की समस्याओं को सुने और उनके निराकरण करवाने की कोशिश करें जनता की समस्याओं को नजरअंदाज ना करे । कार्यकर्ता मीटिंग का संचालन शमीना बानो युवा प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री ने किया महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष साहब ने आश्वस्त किया कि आने वाले चुनाव से पूर्व महिला शक्ति के लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और वर्तमान सांसद सुप्रिया सुलै का आना तय है । कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जोधपुर संभाग के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।