जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय (डीनोवो) जयपुर के मुख्य चिकित्सालय में ‘कोविड केयर सेन्टर’ का उद्घाटन हवामहल विधायक एवं मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा ने करते हुए कहा कि इस केंद्र से कोरोना की चिकित्सा में बढती आयुर्वेदीय चिकित्सा की सुविधा पूरे जयपुर शहर एवं आसपास के लोगों को मिलेगी। मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यहाँ की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास एवं मानव सेवा में सतत योगदान की प्रशंसा की।
संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कोविड केयर सेन्टर में 150 बेड्स की सुविधा कोरोना रोगियों को मिलेगी तथा सेन्टर में रोगी भर्ती की सुविधा 24×7 रहेगी । इसके साथ ही 24×7 प्रयोगशालीय जांच जैसे – RT-PCR, CRP, D-Dimer, LDH, IL-6 आदि की सुविधा भी रोगियों को मिलेगी। प्रो. शर्मा ने बताया कि सेन्टर पर पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता है तथा 24 हाई फ्लो आक्सीजन बेड्स उपलब्ध है।
प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि कोरोना रोगियों को विशेष रुप से निर्धारित किये गये आयुर्वेद प्रोटोकोल के अनुसार 24×7 चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही विशेष रुप से कोरोना को ध्यान में रखकर बनाये गये पथ्य आहार (उचित एवं पोषक आहार) की सुविधा, 8 वेन्टीलेटर युक्त आईसीयू बेड्स की सुविधा, इसके साथ ही किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एलोपैथिक चिकित्सकों की सुविधा भी मिलेगी।

