प्रो. संजीव शर्मा, निदेशक/वी. सी. एनआईए, जयपुर

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान(एनआईए) मानद विश्वविद्यालय के निदेशक/कुलपति प्रो. संजीव शर्मा का कार्यकाल अगले एक वर्ष यानि कि 15 सितम्बर 2022 तक या स्थायी कुलपति की नियुक्ति तक के लिए केन्द्र सरकार की कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी ने बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि प्रो. संजीव शर्मा के कार्य काल में एनआईए ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ शैक्षणिक एवम् चिकित्सालय संबंधी ए ग्रेड एन ए ए सी एवम् एन ए बी एच प्रमाण पत्र भी हासिल किए। गत पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रो शर्मा ने एनआइए में कई नवाचार किये और एनआईए में स्वच्छ भारत अभियान के सभी मापदंडों को उत्कृष्टता के साथ लागू किये, जिनकी हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय आयुष मन्त्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी मुक्तकंठ से प्रसंशा की।

You missed