-हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हुआ विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन

जयपुर।राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में 14 सितंबर से 27 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया, जिसका समापन 27 को संस्थान के सभागार में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफसर संजीव शर्मा, कुलसचिव प्रो. आर.के जोशी, प्रति कूलपति प्रो. ए राम मूर्ति, मुख्य अतिथि राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार संजय कौशिक एवं दैनिक भास्कर जयपुर के संपादक तरुण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में “वर्तमान परिपेक्ष्य में हिंदी भाषा का महत्व” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में सदस्य राजभाषा कार्यान्वयन समिति सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं सदस्य सचिव डॉ राकेश नागर, हिंदी राजभाषा अधिकारी डालचंद यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहें। मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह से पूर्व हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में 14 सितम्बर से 27 सितम्बर के मध्य विभागीय स्तर पर हिंदी भाषा में कविता पाठ, भाषण एवं हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता के साथ कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिता में राहुल अग्रवाल, राकेश स्वर्णकार, जयकुमार, गगन कुमार, कृष्ण गोपाल विजेता रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के हिंदी राजभाषा विभाग द्वारा किया गया।