बीकानेर.संभागीय उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,बीकानेर द्वारा मुक्ति संस्था बीकानेर एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर के अवसर पर संभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
मुक्ति संस्था के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र जोशी एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के सचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक योगेश पालीवाल ने बताया की विभाग के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संभागीय संगोष्ठी स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार, स्टेशन रोड बीकानेर में रविवार 24 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जा रही है। जोशी एवं पालीवाल ने बताया की संगोष्ठी में “ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के युग में उपभोक्ता संरक्षण” विषय पर विषय विशेषज्ञ एवं संदर्भ व्यक्ति व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डूकवाल करेगी तथा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संबंधित विषय पर एक लघु नाटक भी प्रदर्शित किया जाएगा।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया की संगोष्ठी में विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, जिला रसद अधिकारी भागुराम, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री मनमोहन कल्याणी, इंटेक के पृथ्वीराज रतनू, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र जैन, सनदी लेखाकार कन्हैया सोमानी, एडवोकेट अनिल सोनी के अलावा राष्ट्रीय उपभोक्ता परिसंघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व्यास, नरसिंह दास व्यास एवं निर्मला चौहान भी अपना व्यक्तव्य रखेंगे।