बीकानेर। राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक सैन सदन में हुई रखी गई जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी 29 अगस्त को फ्लोरल हॉस्पिटल में लगने वाले हड्डी व दंत चिकित्सा जांच शिविर के पोस्टर व पैम्फ्लेट का विमोचन किया गया। इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का बैठक में आह्वान किया गया। बैठक में युवा कार्यकर्ता शम्भू मारू अतुल का केश कला बोर्ड अध्यक्ष पद पर समर्थन करने और नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व विधायक किसनाराम नाई को ससम्मान वापस पार्टी में शामिल करने और सामाजिक विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के प्रधान महासचिव रोहिताश सैन थे । सैन ने अपने सम्बोधन में महासभा की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा वर्तमान मे सामाजिक संगठन की उपयोगिता बताई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी चन्द्रप्रकाश सैन नांगल भरड़ा ने की। इस अवसर पर महासभा के शहर अध्यक्ष पद के लिए जयनारायण मारू एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश सींथल का नाम सर्व सम्मति से प्रेषित किया गया।
बैठक की शुरुआत सैन जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। बैठक में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट महेश कुमार सेन, प्रदेश संगठन सचिव ओमप्रकाश सेन, श्री सूर्य सेन क्षोर कार्य जागृति संघ के अध्यक्ष जयनारायण मारु ,युवा नेता शंभू मारु, टी राज मारु, सीताराम मारु, सीताराम भाटी, श्रवण मारू, जगदीश मारु, सोहनलाल पडियार, राजू दरबारी, चंपालाल मौखा, ओमप्रकाश सींथल, गोपाल सोलंकी, विजय कुमार वर्मा ,रवि मारू, हुक्माराम सेन , कमल खीची, मूलचंद जाड़ीवाल, ओमप्रकाश व राकेश समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।