अलवर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)।“ राष्ट्रीय बालिका दिवस “ के विशेष अवसर पर
मूकबधिर बच्ची को न्याय मिले, ओर अपराधी जल्दी गिरफ्तार हो इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अशोक सर्किल पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।
प जलेसिंह के नेतृत्व में युवाओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड लिखा कि आज बालिका दिवस है पर हम अलवरवासियों का मन उदास है क्योंकि अलवर की मूकबधिर बेटी को ये जिला प्रशासन, पुलिस, ओर गहलोत सरकार न्याय नही दे पा रही है, अतः राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही कर पीड़ित मूक बधिर अवयस्क बालिका को न्याय दिलाएं, क्योंकि इस सरकार पर किसी भी तरह का भरोसा नही किया जा सकता। इस कार्यक्रम के संयोजक रजनीश जैमन ओर प्रियांश अरोड़ा सहित जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़, पार्षद जीतू सैनी, देवेंद्र कुमार, जीतू गुर्जर, गुलशन जायसवाल, नंदू बना, महेश सैनी, धर्मेंद्र मीणा, सन्नी शर्मा,जीतू चौधरी लिली, सुरेंद्र यादव, रमाकांत शर्मा, ऋचा भारद्वाज,पीयूष भाटिया सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।


