बीकानेर, 24 जनवरी। जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर जिले की 200 बालिकाओं, साथिनों, महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेताओं एवं कार्मिकों ने भाग लिया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने बालिका सप्ताह के अंतर्गत किये गये कार्यक्रम की जानकारी दी व राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताया गया। लोकपाल जिला परिषद डाॅ. सुधा शर्मा द्वारा बालिकाओं को आगे बढाने हेतु प्रेरित किया व समाज में बढने वाली कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रयास करने हेतु कहा गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का आह्वान किया। अधिष्ठाता गृह विज्ञान महाविद्यालय डाॅ. विमला ढुकवाल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में बताया गया। राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या मीना शर्मा द्वारा बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली मनदीप कौर, द्वितीय स्थान पर डिम्पल सोलंकी एवं तृतीय स्थान पर निकिता कुमावत को एवं दस बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर नाटक, नृत्य एवं कविताएं प्रस्तुत की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई तथा साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में बैनर पर सभी से हस्ताक्षर करवाए गए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजू नांगल द्वारा किया गया। विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। कोेलायत के झझू स्थित कस्तूरबा गांधाी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों को स्वास्थ्य शिक्षा, गुड टच -बेड टच की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीसीएमओ कोलायत डाॅ अनिल वर्मा उपस्थित थे।