बीकानेर/ मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान सोमवार 17 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी राजस्थानी राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि यह तीसरा अवसर है जब संस्था स्तर पर राजस्थानी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी काव्य-गोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया जाएगा ।
स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार 17 अगस्त को शाम चार बजे झूम एप पर होने वाली काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजस्थानी रचनाकार सीकर निवासी डॉ शारदा कृष्ण होंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे ।

स्वर्णकार ने बताया कि गोष्ठी में राजस्थानी भाषा के युवा कवि नगेन्द्र किराड़ू, बीकानेर ,जोधपुर की वरिष्ठ कवियत्री डॉ सुमन बिस्सा , कोटा के वरिष्ठ गीतकार मुकुट मणिराज एवं कोलकाता की वरिष्ठ कवियत्री सुंदर पारख राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ करेंगी । स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन जयपुर की युवा साहित्यकार कविता मुखर करेगी।