नई दिल्ली,(दिनेश अधिकारी”)। राजनीति में जुबानी तीर खूब चलते हैं| नेता किसी न किसी बात पर एक-दूसरे को अपने निशाने पर बनाते रहते हैं| इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया है| खट्टर ने राहुल को निशाने पर लेते हुए चुटकी ली है| खट्टर ने राहुल से हरियाणा में कोरोना का टीका लगवाने की बात कही है|
दरअसल, कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी पर लगातार जुबानी हमला बोल रही है| राहुल गांधी भी आये दिन ट्वीट के जरिये बीजेपी और पीएम मोदी को किसी न किसी मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं| जहां इसी क्रम में राहुल गांधी ने कोरोना के टीके को लेकर एक ट्वीट किया और कहा कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं..| बस राहुल की बात पर सी एम खट्टर चुप न रह पाए और उनके ट्वीट पर एक ट्वीट कर बैठे| राहुल के ट्वीट के जबाब में CM खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा- राहुल जी, cowin.gov.in… आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं। ऐप भी उपलब्ध है। आप चाहें तो WorldsLargestVaccin के हिस्से के रूप में हरियाणा से भी अपना टीकाकरण करवा सकते हैं, जहाँ बड़ी संख्या में नागरिक प्रतिदिन टीकाकरण करवा रहे हैं।