बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज बाजार निवासी राहुल पंसारी को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला संगठन सचिव पद पर जिला अध्यक्ष शत्रुधन चौधरी ने मनोनीत किया है।उनके वैश्य महासभा के जिला संगठन सचिव बनने पर
शम्भू गुप्ता, संतोष साह, मनीष चौखानी, चंदन गुप्ता, डॉ. विश्वनाथ सराफ, चंदन गुप्ता, सोनू भगत, अनिल सिंघल, विनय भरतिया, दिनेश स्वर्णकार,
जितेंद्र साह, भूषण दिवाकर, दीपक चौखानी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।इस मौके पर राहुल पंसारी ने कहा कि वे दिए गए दायित्व को बखूबी निभाने व संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।