पटना । राहुल प्रियंका गांधी सेना ( कांग्रेस ) के नेशनल मीडिया इंचार्ज पत्रकार ओम दैया की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने पत्रकार अनमोल कुमार को बिहार प्रदेश मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया ।
पत्रकार श्री अनमोल कुमार को राहुल प्रियंका गांधी सेना ( कांग्रेस ) का बिहार प्रदेश मीडिया इंचार्ज बनाए जाने पर प्रदेश के कई पत्रकारों पत्रकार संगठन एवं सामाजिक संगठन में हर्ष व्याप्त है । पत्रकार अंकेश कुमार हेमंत कुमार राहुल कुमार अभिनव कुमार टंडन धीरज सिंह राठौर विश्वजीत कुमार एवं बिहार प्रेस मेंस यूनियन के साथ हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नागेश्वर स्वावलंबन की अध्यक्षा ममता देवी विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार एवं वामन कुमार सहित कई लोगों ने बधाई हो शुभकामना देते हुए नेशनल मीडिया इंचार्ज पत्रकार ओम दैया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा को हार्दिक बधाई दी है ।

