बीकानेर.बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विजय कुमार चांडक ने रिको लिमिटेड द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम की तिथि 31 दिसंबर 2023 से बढाकर 31 मार्च 2024 तक बढ़वाने बाबत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया को सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में रिको लिमिटेड जयपुर द्वारा औद्योगिक इकाइयों के बकाया सर्विस चार्ज एवं अन्य सुविधाओं हेतु एमनेस्टी स्कीम चालू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 रखी हुई है | अपने औद्योगिक इकाइयों में चल रही शिथिलता एवं चुनाव के कारण रिको के कर्मचारियों के ड्यूटी पर चले जाने के चलते अधिकतर उद्योगपति इस स्कीम का लाभ अभी तक नहीं ले पाए हैं | अनुमान अनुसार आगामी वर्ष के शुरू में उद्योगों में भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं | राजस्थान के रिको के अधीन सभी औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी शत प्रतिशत इस योजना का लाभ ले पाए इस हेतु इस स्कीम को 31 मार्च 2024 तक बढाया जाए |