– किसके इशारे पर राजनीति की ओर अग्रसर जैन समाज
जयपुर: प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 25 अप्रैल को आयोजित होने जा रही रीट परीक्षा की डेट बदलने की मांग उठ रही है। बहुत लम्बे समय ओर बहुत जद्दोजहद के बाद रीट परीक्षा हो रही है. समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम इंदौरिया के अनुसार सूबे के अलग-अलग संस्थानों के द्वारा उठ रही इस मांग को अब राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी समर्थन मिल गया है। बता दें कि, छात्रों के एक गुट ने बुधवार को राजे से मुलाकात की थी। इसके बाद वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर ट्वीट कर संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि छात्रों की इस मांग को सुनकर तत्काल समाधान करें।

आपको बता दें कि, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जा रही रीट परीक्षा के लिए 25 अप्रैल की तिथि प्रस्तावित है। लेकिन इसी दिन महावीर जयन्ती भी पड़ रही है। महावीर जयंती जैन समाज ही नहीं अपितु सभी वर्गों का त्यौहार है, जो धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में जैन समाज से जुड़े संगठनों ने कहा कि उनके समुदाय से जुड़े अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएँगे। ऐसे में उनकी मांग है कि परीक्षा की डेट को बदला जाए। जैन समाज का ये तर्क कि महावीर जयंती होने की वजह से अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पायेंगे, समझ से परे है. कोरोना जैसी प्रलयंकर महामारी की वजह से एक साल से कोई भी त्यौहार नहीं मना, तब तो किसी ने ऐसा कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया ओर आज जब सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुये रीट परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी तो जैन समाज परीक्षा तिथि मे संसोधन को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर आतुर है. जब कि सब जानते हैं कि अगर इस बार परीक्षा तिथि मे बदलाव हुआ तो कोई गारंटी नहीं कि इस शासन मे रीट परीक्षा आयोजित हो ओर इसका सारा दोष जैन समाज पर लगेगा कि जैन समाज की वज़ह से रीट परीक्षा निरस्त हुई थी.

जैन समाज को हमने कभी सड़कों पर नहीं देखा लेकिन आज युवाओ के भविष्य को कुचलने के प्रयास मे ये समाज ना जाने क्यों आगे दिखाई दे रहा है. आखिर ये तुच्छ राजनीति किसकी ओर से करवाया गया सुनियोजित षडयंत्र है. जैन समाज को तुरंत अपनी मांग को वापिस ले लेना चाहिए ओर युवाओं को आगे बढ़ने का एक मौका देना चाहिए. रीट परीक्षा के लिए इस बार फरवरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत पूरे प्रदेश से कुल 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। रीट के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को दो चरणों में प्रस्तावित की गई है।