नई दिल्ली । रुबरू थिएटर और विजय सूरी फाउंडेशन के तहत 15 अक्टूबर 2023 को एल टी जी के ब्लैंक कैनवस सभागार में एक दिवसीय यंग डायरेक्टर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है । यह थियेटर फेस्टिवल 1 और 2 सितंबर 2023 को रुबरू और विजय सूरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथी विजय सूरी नेशनल थिएटर फेस्टिवल की ही कड़ी है। इस थिएटर फेस्टिवल में जाने माने युवा रंग निर्देशक अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।

साहित्य, भाषा व संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ रूबरू थिएटर रंगमंच कला को सरंक्षित करने के लिए भी जाना जाता है । युवा रंगकर्मियों को मंच उपलब्ध कराने के प्रयास इस थिएटर ग्रुप द्वारा समय- समय निरंतर किये जाते रहते हैं । इसी के तहत युवा निर्देशक थिएटर उत्सव आयोजन किया जाता है जो ये सुनिश्चित करता है कि युवा प्रतिभाओं को उच्चस्तरीय रंगमंचीय प्रस्तुति का अवसर मिले।

इस थिएटर फेस्टिवल में जाने माने नौटंकी कलाकार, गायक, संगीतकार, पद्मश्री पंडित राम दयाल शर्मा, संगीत नाटक पुरुस्कार से सम्मानित नाटककार कवि, साहित्यकार डा प्रताप सहगल, मीडिया कर्मी, कवियत्री और साहित्यकार डॉ अलका सिन्हा शामिल होकर इस रंग उत्सव में कलाकारों का हौसला बढ़ाएंगे । रुबरू थिएटर द्वारा इस युवा निर्देशक थिएटर फेस्टिवल 23 में पहली बार विजय सूरी विशिष्ट सेवा पुरस्कार की शुरुआत भी की जा रही है ।ये पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कर रहे व्यक्तियों को दिया जाएगा ।