रिपोर्ट – अनमोल कुमार
21 जुलाई 1930 को रावलपिंडी अब ( पाकिस्तान ) मे गीतकार आनंद बक्शी का जन्म हुआ था ।
इन्होंने पिछले चार दशक तक बॉलीवुड पर गीतकार के रूप में राज किया । 1947 में इनका परिवार भारत आया था ।

इन्होंने रॉयल इंडिया नेवी मैं 2 साल नौकरी की इसके बाद सेना में रहने के दौरान उन्होंने कई गीत लिखे । संगीत में अभिरुचि के कारण नौकरी छोड़ कर मुंबई आ गए और 1958 में फिल्म भला आदमी से संगीतकार के रूप में जुड़े ।तेरे मेरे बीच में कैसा है बंधन अंजाना, तुझे देखा तो यह जाना सनम प्यार होता है दीवाना सनम गानों के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुने गए l 30 मार्च 2002 को इनका निधन हो गया ।