बीकानेर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेट्रोफेटिंग शौचालय तकनीकी सुधार (दो गड्डा शौचालय) के लिए दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला सोमवार को टाउन हॉल में शुरू हुई। प्रथम प्रशिक्षण में पंचायत समिति बीकानेर एवं श्रीडूंगरगढ़ आवासीय मेशन (कारीगरं), स्वच्छग्राही, जिला संदर्भ दल सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी हिस्सा ले रहे है।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि कम लागत में गुणवता पूर्ण बेहतर तकनीकी युक्त दो गड्डा शौचालय तकनीक जन-जन तक पहुंचाएं। राज मिस्त्री स्वच्छाग्राही ओडिएफ अभियान की तरह ही शौचालय तकनीकी में सुधार कार्यक्रम को रेट्रो जन आंदोलन बनाकर इस प्रशिक्षण से व्यवहारिक बदलाव सुनिश्चित करें।
विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा ने आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए सभी संभागियों का स्वागत किया। जिला स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक पवन पंचारिया ने शौचालय तकनीक सुधार के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को सभी प्रशिक्षणार्थियों को केशरदेसर जाटान में फिल्ड विजिट कर रेट्रोफिटिंग कार्य संपादित करवाएं जाएंगे।
पंचारिया ने बताया कि लूणकरनसर व कोलायत पंचायत समिति का 15 से 18 मई तक, नोखा, पांचू पंचायत समिति का 17 से 20 मई तक व खाजूवाला पंचायत समिति का 19 से 22 मई तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।