बीकानेर, । राज्य के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर स्थानीय डीएसटी व सदर थाना की टीम ने बीकानेर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सादुलगंज में चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ के तौर पर कार्यरत घड़साना निवासी संदीप कुमार, जीवन रक्षा मेडीकल स्टोर में हेल्पर वल्लभ गार्डन निवासी रमेश सिंह, बेस्ट हेल्थ केयर सेंटर में नर्सिंगकर्मी नोखा निवासी महेन्द्र बिश्रोई है तथा बीकानेर के वरदान हॉस्पिटल का नर्सिंगकर्मी घड़साना में चक 10 एलएम का निवासी अनिल कुमार जाट शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किये हैं। इनमें से एक-एक इंजेक्शन चौबीस हजार रूपये में बेचा जा रहा था। पुलिस के अनुसार शहर में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी की शिकायतें मिल रही थी। इसी आधार पर बुधवार को डीएसटी व सदर थाना की टीम की संयुक्त कार्यवाही में जाल बिछाकर चारों युवकों को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही युवकों की तलाशी लेने पर चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किये गये।