जयपुर (ओम एक्सप्रेस )। फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना की दूसरी लहर बहुत भयावह सिद्ध हो रही है, प्रतिदिन केसेज दुगनी गति से बढ़ रहें है ऐसे में कोरोना-19 से बचाव हेतु उपलब्ध दवाईयों पर भी कालाबाजारी शुरू हो गई है |
ऐसे में आमजन व गरीब लोग खासे चिंतित दिखाई दे रहें है, फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री(फोर्टी) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाजार में हो रही इस कालाबाजारी को रोकने का आग्रह किया है |
फोर्टी कार्यकारिणी सदस्य व मेडिकल कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह कपूर ने बताया कि रेमेडिसविर (Remdesivir) इंजेक्शन और रेमेडिसविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) दवाई कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने की वजह से बाजार में इस इंजेक्शन की अभी काफी मांग है | इस कारण रेमेडिसविर इंजेक्शन की प्रति शीशी बाजार में 5,000 से 10,000 रुपये की ऊंची कीमत पर अवैध रूप से बेची जा रही है जबकि राज्य द्वारा निर्धारित मूल्य मात्र 900 रूपये के करीब है, ऐसे में आमजन व गरीब व्यक्ति इस दवा को ज्यादा कीमत होने के कारण नही ले पा रहें है |
इसलिए फोर्टी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राजस्थान सरकार फोर्टी संस्था को मौका देवे ताकि संस्था निस्वार्थ भाव से फोर्टी ऑफिस के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुरूप ही आमजन व गरीब लोगों की सेवा कर सके |