– 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची जारी,-3 नवंबर को प्रत्यावेदन मांगे गए,- दिसम्बर में आएगें चुनाव ओर परिणाम बीकानेर। भारतीय रेलवे में कर्मचारी यूनियनों की मान्यता (recognition of rail union) के लिए चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। आगामी दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में ये चुनाव हो सकते हैं।रेलवे बोर्ड की ओर से सभी 18 जोन में यूनियनों की मान्यता (recognition of rail union) के लिए चुनाव के आदेश जारी कर दिए हैं। नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में भी यूनियनों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जोन के दो प्रमुख यूनियन नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (nwreu) और उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (uprms) ने भी बिगुल फूंक दिया है। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची जारी हो जाएगी। तीन नवंबर को कर्मचारियों से प्रत्यावेदन मांगा गया है। 5 नवंबर को अंतिम सूची जारी कर रेलवे प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा।दिसंबर के महीने में कभी भी मतदान हो सकता है। मतदान की तारीखों की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है। चुनाव कोरोना के दिशा-निर्देश के अनुसार होगा। निर्देश में यह स्पष्ट है कि ग्रुप सी (group c) व डी (group d) के अलावा मतदान के लिए कौन-कौन अधिकृत होंगे। मतदान स्थल पहुंचकर वोटिंग नहीं कर पाने वाले मतदाताओं के लिए उनके पदस्थ स्थानों पर मतदान की व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर आॅल इण्डिया रेलवे मैन्स फेडरेशन (airf) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन (nfir) रेलवे के बीच मुकाबला होता है। गत चुनावों में एआईआरएफ को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली थी। रेलवे बोर्ड देर से ही सही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय रेलवे स्तर पर कर्मचारी संगठनों की मान्यता (recognition of rail union) के लिए प्रत्येक छह साल में गुप्त मतदान से चुनाव होता है। इसके पहले मई 2013 में चुनाव हुआ था। ट्रेड यूनियन के चुनाव में 35 फीसदी वोट पाने वाले को मान्यता मिलती है।हमारी यूनियन किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ी हुई है, इसीलिए कर्मचारी हम पर विश्वास जताते हैं। 2013 में हमारी यूनियन जोन और नेशनल लेवल पर एक नम्बर पर रही थी। इस बार भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। हर बार की तरह कर्मचारी एनडब्ल्यूईआरयू में ही विश्वास जताएंगे। –अनिल व्यास, मंडल मंत्री, नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन(nwreu), बीकानेर..-दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में गुप्त मतदान सम्भावित है। हमारी यूनियन तैयार है। कर्मचारियों के विश्वास पर हम खरे उतरेंगे। कर्मचारियों का विश्वास ही हमारी पूंजी है, हमें आशा है, यूपीआरएमएस अधिकतम मतदान प्रतिशत हासिल करेगी।- अंसार अहमद मंडल मंत्री, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (uprms), बीकानेर..