जयपुर,(ओम एक्सप्रेस)। कोरोना संक्रमण में कमी आने के साथ ही रेलवे प्रशासन लगातार रेल यात्रियों को रदद की गई ट्रेन को पुन शुरू करने का तोहफा दे रहा है। रेल प्रशासन ने आज 10 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन पुनः शुरू करने और 8 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में बढोतरी करने का ऐलान किया है ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 02965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशलदिनांक 25.06.21 से आगामी

गाडी संख्या 02966, भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 26.06.21 से

गाडी संख्या 09579, राजकोट-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.06.21 से

गाडी संख्या 09580, दिल्ली सराय-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 25.06.21 से

गाडी संख्या 09223, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशलदिनांक 21.06.21 से

गाडी संख्या 09234, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.06.21 से

गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.06.21 से

गाडी संख्या 09416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशलदिनांक 29.06.21 से

गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.06.21 से

गाडी संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.06.21 से फिर से दौडेगी ।

स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि

गाडी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल दिनांक 20.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 19.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 19.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना स्पेशल दिनांक 19.06.21 से द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

गाडी संख्या 02444, जोधपुर/डेगाना- दिल्ली सराय स्पेशल दिनांक 20.06.21 से तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेषल रेलसेवा का संचालन जोधपुर तक

इंजीनियरिंग ब्लाॅक के कारण डेगाना-जोधपुर के मध्य थी आशिंक रद्दरेल प्रशासन ने द्वारा डेगाना-मेडता रेलखण्ड में इंजीनियरिंग कार्य के कारण दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा का डेगाना-जोधपुर-डेगाना के मध्य आंषिक रद्दीकरण किया गया था। उपरोक्त रेलसेवा अब दिनांक 21.06.21 से जोधपुर-दिल्ली सराय -जोधपुर के मध्य पूर्णतया संचालित की जायेगी।

गाडी संख्या 02443/02444, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.06.21 तक डेगाना-जोधपुर-डेगाना के मध्य आशिंक रद्द की गई थी, अब यह रेलसेवा दिनांक 21.06.21 से 15.08.21 तक अपने निर्धारित मार्ग व नियमित समय-सारणी अनुसार दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय के मध्य प्रतिदिन संचालित की जायेगी।