बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन बीकानेर की और से जोनल अध्यक्ष कॉमरेड अनिल व्यास के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय लालगढ़ को यूनियन द्वारा सामान को भेंट कि यूनियन के जोनल अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लालगढ़ श्री रमेश मांझी एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्री जी के दास को एक ज्यूसर मिक्ससी , दो पानी के वाटर कूलर, दो बड़े कुकर, दो गैस भट्टी, दो थर्मस, ,एक एक्वा एनर्जी पानी फिटर, ,हॉट केस रोटी दान,एवं दो स्टील जग, एक बडी परात, नाइफ सेट, एक बड़ा चमच, के अलावा अन्य किचन सामग्री को भेंट की इस सामग्री को रेलवे अस्पताल मे आवश्कता अनुरुप काम मे लिया जाएगा , ये सभी सामग्री की अभी अत्यंत आवश्कता है ऐसा अस्पताल प्रशासन ने यूनियन को बताया पिछले वर्ष भी यूनियन ने कोविड 19 मे भी रेल अस्पताल लालगढ़ को चिकित्सा सम्बधित पी पी किट ओर अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए थे। कॉम अनिल व्यास ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा अगर भविष्य मे कुछ भी अतिआवश्यक सामग्री की जब भी आवश्कता हो यूनियन अस्पताल प्रशासन के लिए उसे उपलब्ध करवाने मे हर संभव मदद करेगी यूनियन रेल प्रशासन के साथ इस कोविड आपदा मे कंदे से कंदा मिलकर साथ खड़ी है रेल कर्मचारियों के लिए हर संभव मदद के लिए यूनियन ने पूरे मंडल की अपनी दस ब्रांचों में यूनियन पदाधिकारियो की टीम का गठन पूर्व मे कर दिया है जो पूरे मंडल के समस्त कर्मचारियों के सपंर्क मे है।
श्री रमेश मांझी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेलवे अस्पताल लालगढ़ ने इस सभी भेंट के लिए यूनियन का आभार प्रकट किया।
कॉम विजय श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष,कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव कॉम बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर,कॉम गणेश वासिष्ठ शाखा सचिव लालगढ, कॉम दिनेश सिंह कारखाना सचिव कॉम आशु सोलंकी, कॉम फ़िरोज़ खान ,कॉम अमरनाथ, कॉम प्रभाकर गहलोत, कॉम संजय मालिक , कॉम शत्रुधन,कॉम पवन कुमार बीकानेर, कॉम सेवानंद,कॉम रईस खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

