बीकानेर,। गंगाशहर रोड स्थित चार शताब्दी प्राचीन रेल दादाबाड़ी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में रविवार को श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बालक-बालिकाओं की ओर  से भक्ति भाव से स्नात्र पूजा की गई। पूजा में पंजाब पुलिस के महानिदेशक जितेन्द्र कुमार जैन सपरिवार शामिल हुए।  
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि रेल दादाबाड़ी में ं24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मंदिर का निर्माण केशरी चंद, झंवर लाल व मनोज सेठिया परिवार ने करवाया था। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका  30 अप्रैल 2018 को श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के जैनाचार्य मनोज्ञ सागर जी.म.सा. के सानिध्य में हुई थी।  मंदिर निर्माण के बाद पहली बार खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चे व अनेक श्रावक-श्राविकाओं, श्री खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत मल खजांची, पदाधिकारी अशोक पारख, अनिल खजांची, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख, विचक्षण महिला मंडल की समस्या आदि शामिल हुए।   स्नात्र पूजा ज्ञान वाटिका की सुनीता नाहटा, रविवारीय स्नात्र पूजा के संयोजक पवन खजांची व ज्ञान सेठिया के नेतृत्व में की गई। रेल दादाबाड़ी भगवान महावीर स्वामी के साथ चारों दादा गुरुदेवों की भी वंदना की गई।
पूजा में शामिल बच्चों व उनके अभिभावकों का पंजाब पुलिस के महानिदेशक जितेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती मंजू जैन, सुश्रावक जय कुमार पुखराज पुगलिया, धनराज, सुरेन्द्र खजांची, भीखमचंद नाहटा, हेमराज मुकेश छाजेड़, बंशीलाल प्रमोद गुलगुलिया, जतनमल नाहटा परिवार,श्री जैन मंत्रास परिवार, श्रीमोती चंद, नरेन्द्र खजांची, मंदिर का निर्माण करवाने वाले केशरीचंद, झंवर लाल मनोज कुमार सेठिया, मेहरचंद, राजेन्द्र पवन खजांची की ओर से प्रभावना से सम्मानित किया गया।
दादाबाड़ी मेंं बड़ी पूजा
पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार जैन ने श्रीमती मंजू, पुत्र विवेक,रक्षा, संभवी व अभिनंदन के साथ रेल दादाबाड़ी में चारों दादा गुरुओं की बड़ी पूजा भक्ति गीतों के साथ करवाई। करीब तीन घंटें चली पूजा मेंं वरिष्ठ श्राविका मूलाबाई के नेतृत्व में विचक्षण महिला मंडल ने विभिन्न राग व तर्जों में भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
जैन का अभिंनदन
श्री जैन जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत मल खजांची, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख, इंजीनियर अशोक पारख, अनिल खजांची, सक्षम खजांची, दीपक बच्छावत, आदि ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। पंजाब पुलिस महानिदेशक जैन ने विचक्षण मंडल की वरिष्ठ श्राविका श्रीमती मूलाबाई दुग्गड़ का सम्मान किया।
मिनी मांडोली में किए दर्शन
गंगाशहर में कुम्हारों की मोड पर नव निर्मित योगीराज शांति गुरुदेव के मंदिर मिनी मांडोली में रविवार को बाड़मेर मूल के पंजाब के 1993 बैच के आई.पी.एस. जितेन्द्र कुमार जैन ने पत्नी मंजू, पुत्र विवेक, संभवी, रक्षा व अभिनंदन के साथ मिनी मांडोली में दर्शन किए। मिनी मांडोली में हनुमान दास सिपानी परिवार की ओर से लीलम सिपानी व गौतम सिपानी ने शांति गुरुदेव का प्रतीक चिन्ह देकर आई.पी.एस. जैन व उनके परिजनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जैन ने सिपानी से बीकानेर में जैन मंदिरों की संख्या, उनके रखरखाव तथा प्रतिदिन दर्शन करने आने वाले श्रावक-श्राविकाओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। जैन ने कहा कि बीकानेर में जिनालयों की तीर्थ नगरी कहा गया है तथा मिनी मांडोली को जैन शिल्प कला का अनूठा मंदिर बताया। उन्होंने कहा कि मिनी मांडोली के बन जाने से बीकानेर तीर्थ नगरी में देव, गुरु व धर्म के प्रति भावना में श्रीवृद्धि होगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्तमान में भगवान महावीर के सिद्धान्तों सत्य, अहिंसा, अचौर्य, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह आदि को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। सिपानी ने अपने परिवार की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के भगवान नेमिनाथ मंदिर परिसर, आसानियों के चौक में सूरज भवन आदि के बारे में पुलिस महानिदेशक पंजाब को जानकारी दी। नरेश पूगलिया, शांत क्रांति जैन संघ के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री रिद्धकरण सेठिया सहित अनेक जैन समाज के गणमान्य श्रावक मौजूद थे।