– नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन

बीकानेर।Airf के आहवान पर पूरे देश मे 01 जनवरी 15 जनवरी तक चल रहे संघन अभियान पखवाड़ा के तहत आज अंतिम दिन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (DRM Office ) के मैन गेट पर भारी संख्या पर वह पहुँच कर OPS ओल्ड पेंशन स्कीम को चालू करने NPS को बंद करने एवं कर्मचारियों के रोके गए DA को पुनः बहाल के साथ रेल निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस पखवाड़े के तहत आज 15 वे दिन NWREU के निर्देशानुसार रेलकर्मियों ने बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों ओर उपमंडलों पर मांगों के लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

आज कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन NWREU के नेतृत्व पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर हुआ विरोध प्रदर्शन

कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास ने कहा आज देश पूंजीपतियों के अधीन जा रहा है कुछ नामचीन पूंजीपतियों की नज़र देश का ह्रदय आम जनता की सवारी रेल को अपनी गुलाम बनाने की है जो निरंतर सरकार मे अपने मित्रों के द्वारा इसे लेने का हर प्रयास कर रहे है इस मंच से कर्मचारी आगाह करते है अगर निजी रेल का संचालन हमारे मंडल से हुआ तो हम इसका पूरे मंडल मे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसका संचालन नही होने देगें

Airf निरंतर इस रेल निजीकरण का विरोध कर रहा है।

कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने रेल निजीकरण को देश के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि रेल निजीकरण से देश के आम नागरिकों को मिलने वाली समस्त रियायतें बंद हो जायेगी जैसे व्रद्ध अवस्था की छूट, दिव्यांग, स्टूडेंट, महिला , सैनिक, गंभीर बीमारी, ओर बहुत सी यात्रा की छूट बन्द हो जाएगी देश मे भिन्न भिन समय पर तीज तैवहार ,ओर अवकाश अवसर अपने मन मुताबिक किराया वसूला जायेगा। रेल निजीकरण का अगर हमारे मंडल से कोई संचालन हुआ तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे इसके लिए पुरजोर विरोध करेगे ओर हर हद तक इसकी लड़ाई लड़ेगी।

आज देश मे सभी तरह का आवागमन चालू है परन्तु सरकार रेल को चालू नही कर रही इस से देश के आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,

जब देश का हर व्यक्ति कोरोना के समय घर से निकले से डर रहा था तब सरकारी कर्मचारी इस रेल सेवा को निडर होकर कर रहे थे न कि कोई पूंजीपति

कोविड 19 मे भी अपनी निरन्तर सेवा करके देश के यही रेल कर्मचारी गुड्स मे पिछले वर्ष की तरह इस 2020- 21 वर्ष व्रद्धि दी इस के लिये सभी रेल के साथी बधाई के पात्र है

देश मे कोई भी अगर आपदा आई है तो देश का यही सरकारी कर्मचारी देशसेवा मे सर्वप्रथम खड़ था और आगे भी रहेगा।

कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने अपने उद्धबोधन मे युवा साथिया को ये आह्वान किया कि सरकार OPS को पुनः बहाल करें ओर NPS को बंद करे कर्मचारियो का DA को अतिशीघ्र चालू करे अगर कर्मचारियो की OPS को पुनः बहाल नही किया तो Airf के नेतृत्व मे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

इस प्रदर्शन मे कॉमरेड:-विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, आनंद मोहन, दीनदयाल, मुश्ताक अली, बलबीर,भैरू रतन पुरोहित, संजय,पवन कुमार अल्ताफ़ खान, विजय, मोहम्मद उमर, सोंनु कुमार, जितेंद्र चौहान, नन्दलाल राजेंद्र चंदेला नवरत्न,नवीन,दिनेश,पंकज,सोहन, कानाराम,स्वरनाथ आदि रेल कर्मचारियो ने विरोध प्रदर्शन किया