रिपोर्ट – अनमोल कुमार

देश में एमएसपी के चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में बिहार में सोमवार को जगह-जगह रेल का चक्का जाम किया गया। इस चक्का जाम का नेतृत्व जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व किया, जिनके साथ जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, एम एस पी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने, पंचायत प्रतिनिधियों को प्रयाप्त सुरक्षा देने हेतु- मांग के साथ आज पटना के सचिवालय हॉल्ट और
दीदारगंज रेलवे हाल्ट पर चक्का जाम होने से कई ट्रेन हुआ प्रभावित। इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलनी चाहिए। नीति आयोग के आकंड़ों के अनुसार बिहार पिछड़ा राज्य है l