

बीकानेर, 05 नवम्बर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल में अब साफ-सफाई सहित अन्य कार्य धरातल पर दिखने लगे हैं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा गठित टीम के लगातार निरीक्षण, भ्रमण और अस्पताल प्रशासन को समय-समय पर उपलब्ध करवाई गई प्रशासनिक सहायता के द्वारा विभिन्न लंबित कार्य भी शुरू हुए हैं। इसके चलते अस्पताल में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणात्मक सुधार आया है, साथ ही और अधिक सुविधाएं विकसित किए जाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम डॉ प्रदीप के गवांडे, आईएएस अभिषेक सुराना और कोषाधिकारी पवन कस्वाँ द्वारा लगातार समीक्षा कर कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की जा रही है और अस्पलाल में निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य करने पर भी विचार-विमर्श कर त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं।






जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर में नए जनाना अस्पताल में मरीजों को स्थानांतरित करने से पूर्व इस भवन में ऑक्सीजन की पाइप लाइन और लिफ्ट की जरूरत को देखते हुए दोनों ही कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य अगले 2 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं लिफ्ट लगाने के लिए स्थानीय भामाशाहों से संपर्क कर लिफ्ट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के मुख्य स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओर जाने वाले रास्ते तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउण्टर आदि के बारे में बड़े और स्पष्ट शब्दों में लिखा हो, जिससे बाहर से आने वाले रोगियों और उनके परिजनों के अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकना न पड़े।
समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त डाॅ.प्रदीप के गवांडे, प्रशिक्षु आई.ए.एस.अभिषेक सुराणा, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ.एच.एस.कुमार, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पी.के.बैरवाल, कोषाधिकारी पवन कस्वां उपस्थित रहे।
