कौशल एव उधमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे केंद्रीय कौशल विकास एवम उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल जी शामिल होंगे।
रोजगार मेले की तैयारीयो के सम्बन्ध में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जय कांत सिंह ने आज ढोला मारू होटल में बताया कि
मेले में बड़ी व् अन्य कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाएंगे। उन्होंने मेले की तैयारियों की जानकारी दी। कौशल आधारित “गुरु शिष्य सम्मान परम्परा योजना ” को शुरू करेंगे। जिसने बीकानेर जिले के गुरुओ और शिष्यो को सम्मनित करा जाएगा ।

यह रोजगार मेला सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी* नोखा रोड गंगाशहर के प्रागण मे आयोजीत होगा मेले का उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे इस मेले में मुख्यत:
*पावर रिलेटेड
*टेलीकॉम
*बैंकिंग
*आई आईटीइज
*सिक्योरिटी
*टूरिज्म
*लॉजिस्टिक डॉमेस्टिक वर्क *इलेक्ट्रॉनिक्स
*ऑटोमोटीव
* हेल्थ केयर एवं
* हेवी इंडस्ट्री से जुड़ी देश भर की कई कंपनियां शामिल हो रही है
प्रवक्ता अशोक भाटी के ने बताया कि इस रोजगार मेले में रोजगार हेतु अपना बायोडाटा/सीवी/रिज्यूम मेल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।

मेले को लेकर बाफना अकादमी के प्राचार्य पी एस वोहरा, चंद्रशेखर श्रीमाली, आदि उपस्थित रहे।