बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस-त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के रोजादारों ने सोमवार की सुबह अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टसिंग का पालन करते ईद उल फितर का नमाज अदा किया। ईस दौरान रोजेदारों ने सोशल डिस्टसिंग का ख्याल रखते हुए घरों में ही रहकर ईद उल फितर का नमाज अदा किया। ईद को लेकर बीते सालों की तरह इसबार लॉकडाउन के कारण
कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिला।
ईद को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं एसडीपीओ गणपति ठाकुर मुख्यालय क्षेत्र का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ईद को लेकर हमलोग के द्वारा विधि व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टसिंग के पालन का भी जायजा लिया गया साथ ही ईद मनाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसका भ्रमण कर जायजा लिया गया।