– प्रान्तपाल बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे डॉ. चिराना
सीकर 24 फरवरी। रोटरी इन्टरनेशनल के प्रांत 3054 के नामित प्रांतपाल डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने कहा है कि प्रांतपाल के रूप में उनकी नियुक्ति रोटरी क्लब, सीकर द्वारा गत 30 वर्ष में की गई मानवता की सेवा का प्रतिफल है। यह पद मुझे नहीं बल्कि सीकर क्लब को मिला है।
डॉ. चिराना रविवार की शाम बद्री विहार में रोटरी क्लब, सीकर द्वारा अपने सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञातत्य है कि डॉ. चिराना को हाल की अन्तर्राष्ट्रीय संगठन रोटरी इन्टरनेशनल के राजस्थान और गुजरात राज्यों को मिलाकर बने रोटरी प्रांत 3054 जिसमें 150 से अधिक क्लब कार्यरत हैं, का वर्ष 2022-23 के लिए प्रांतपाल चुना गया है।
डॉ. चिराना ने कहा कि रोटरी एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए सेवा, भाईचारा, व्यावसायिक कौशल और अन्तर्राष्ट्रीय शांति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. जी.एल. राठी ने डॉ. चिराना की रोटरी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. चिराना ने रोटरी के माध्यम से जो सेवा की है। उसी के कारण उन्हें आज यह पद प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस.एल. सोनी, डॉ. दीपक गर्ग, सीए सुनील मोर, डॉ. जितेन्द्र कचोलिया, डॉ. अंकुश राठी, लक्ष्मीकान्त बियानी, डॉ. प्रकाश सोनी, चिराना के परिजन जगदीश सिंह निरबान, नरेन्द्र सिंह चिराना, सत्यवीर सिंह, शिवानी चिराना ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन अमरसिंह कविया ने किया। क्लब सचिव संजय कुमावत ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. चिराना एवं उनकी धर्मपत्नी धीरज कँवर का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान चंग ढ़ाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन जगदीश बियानी, डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत, विनोद खण्डेलवाल, किशोर पारीक, बजरंग सर्राफ, डॉ. कमल सिखवाल, जगदीश कुमावत, भवानी सैनी, रश्मि सैनी, डॉ. दिव्या कचोलिया, डॉ. अनिता राठी, सीए सुशील अग्रवाल, हुकमचन्द तोदी, रमेश गोयल, डॉ. मुरारी गोयल, मनोज वर्मा, रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर के डॉ. माधव सिंह, पुरूषोतम शर्मा, दिलीप सिंह, रोटरी क्लब रींगस के विजय खुटेटा, बाबूलाल अग्रवाल, अरूण मित्तल, सुरेन्द्र मिटावा, राजकुमार किरोड़ीवाल, प्रदीप निराणियां एवं मुकेश सोनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।*