बीकानेर, । (ओम एक्सप्रेस)। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा इस वर्ष के राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। क्लब अध्यक्ष रोटे. दिनेश आचार्य ने बताया कि क्लब का सर्वोच्च 51,000/- का कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार चम्पाखेड़ी नागौर के लेखक देवकिशन राजपुरोहित को दिया जाएगा।
वहीं, 21,000/- का खींवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार जोधपुर की किरण राजपुरोहित नितिला को तथा राजस्थानी पद्य का 11,000/- का ब्रज-उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य पुरस्कार सत्यदेव संवितेन्द्र की पुस्तक अंतस री सतरंगी सांसा को दिया जायेगा। पुरस्कार सम्मान समारोह के संयोजक रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2020-21 के विजेताओं का सम्मान आगामी अक्टूबर माह में किया जायेगा।
इस संबंध मं राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह समिति की हुई बैठक में रोटे. अध्यक्ष दिनेश आचार्य, पीडीजी अरुण प्रकाश गुप्ता, डीजीई राजेश चूरा, सहायक प्रातंपाल एसजी सोनी, रोटे. मनमोहन कल्याणी, रोटे. सुनील गुप्ता एवं सचिव रोटे. प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे। क्लब सचिव रोटे. प्रवीण गुप्ता ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।