वर्तमान समय में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है इसे निरन्तर करते रहें :- रोटे डॉ.मनोज कुड़ी
रिपोर्ट – कविता कंवर राठौड़
बीकानेर।बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पी बी एम् अस्पताल में आज चिकित्सक एवम् चार्टर अकाउंटेंट दिवस के शुभावसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संयोजक रोटे ऋषि धामू ने बताया की रोटरी एवम् रोट्रैक्ट मरुधरा के अतिरिक्त बीकानेर रेजिडेंट चिकित्सक संघ एवम् बीकानेर ब्रांच ऑफ़ CIRC ICAI संघ के साथ साथ समाज सेवा कार्यों से जुड़े अनेको सेवाभावी लोगों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम् जरूरतमंदों के हितार्थ अच्छी संख्या में रक्त उपलब्ध करवाया।
संयोजक रोटे राहुल दीक्षित ने बताया की आज के आयोजन में अस्पताल के अधीक्षक मुख्य अतिथि डॉ परमेन्द्र सिरोही मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने अपने मूल्यवान एवम् प्रेरणास्पद शब्दों से कार्यक्रम का शुभारम्भ करवाया।
डॉ सिरोही ने रक्तदान को आज के विकट समय की सब से बड़ी जरुरत बताया साथ ही सभी से रक्तदान हेतु आगे आने की अपील करी। साथ ही उन्होंने रोटरी मरुधरा द्वारा हर परिस्थिति में सेवार्थ सहयोग करते रहने की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी मरुधरा के उपाध्यक्ष रोटे मनोज कुड़ी जी, बीकानेर रीजनल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष महिपाल सहारण, चार्टर अकाउंटेंट CIRC ICAI के अध्यक्ष राकेश जाखड़ एवम् रोट्रैक्ट मरुधरा अध्यक्ष रोटे विनय बिस्सा ने की।
चिकित्सक संघ के डॉ महिपाल सहारण एवम् CIRC ICAI के राकेश जाखड़ एवम् रोटरी मरुधरा के सचिव रोटे पंकज पारिक ने आज विशाल संख्या में आये रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवम् उन्हें एक स्मृति चिन्ह एवम् प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटे मनोज कुड़ी जी ने मुख्य अतिथि डॉ परमेन्द्र सिरोही, चार्टर अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट CIRC ICAI के अध्यक्ष डॉ राकेश जाखड़, पीबीएम रक्तकोष संग्रह के महावर जी, रेजिडेंट चिकित्सक संघ बीकानेर के अध्यक्ष महिपाल जी एवम् इन संस्थाओं से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवम् रक्तकोष संग्रहण टीम के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
आयोजन के मुख्य आधार चिकित्सा सेवाओं के चेयरमैन स्तम्भ रोटे राहुल दीक्षित जी, रक्तदान समिति के संयोजक रोटे राजेन्द्र गुप्ता जी एवम् रोटरी डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे ऋषि धामू जी को इस सफल आयोजन हेतु स्मृति चिन्ह दिया गया।
आयोजन में मंच का प्रभार पूर्व अध्यक्ष रोटे आनंद आचार्य ने सम्भाला। साथ ही क्लब से रोटे डाॅ अम्बुज गुप्ता, पुनीत हर्ष, पूर्वाध्यक्ष रोटे राहुल माहेश्वरी रोटे ओम बिहाणी, रोटे रूपिन कल्याणी, रोटे मनोज बजाज,रोटे अनीश अहमद, रोटे कैलाश कुमावत,रोटे अनीश अहमद,रोटे लक्ष्मीनारायण जी सुथार, रोटे मनमोहन सिंह जी, रोटे नवरत्न रंगा के साथ साथ रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष भाई विनय बिस्सा, पूर्व DRR सुरेन्द्र जोशी, सचिव मणिशंकर जी, CA अनुराग शर्मा, विकास व्यास आदि साथियों में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।