किशारे सर क्लासेज और व्यास पार्क मे हुए वितरण
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा किशोर सर क्लासेज व जस्सोलाई पार्क मे परिण्डे किया गया। वितरण प्रभारी राजेश बावेजा ने बताया कि किशोर सर क्लासेज मे अध्ययनरत 250 छात्र छात्राओं के निशुल्क परिंडे प्रदान किया करते हुए बेजूबां पक्षियों हेतु पानी उपलब्ध करवाना का आह्वान किया गया।
किशोर सर ने क्लब द्वारा वृहत्त स्तर पर प्रतिवर्ष हो रहे इस अभियान की जानकारी की। वितरण कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, डॉ संदीप खरे, मनोज गुप्ता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव ने प्रकृति के अत्यंत दोहन के बाद अब बेजूबां परिंदों के लिये पानी उपलब्ध करवाना हर मानव का धर्म हो गया है।
हमे अपने सेवा संस्कारों की परंपरा को जारी रखते हुए इन परिंदों का पानी उपलब्ध करवाना होगा। जस्सोलाई व्यास पार्क मे रोटेरियन नवरतन रंगा के संयोजन मे राजीव यूथ क्लब के सहयोग से 200 पालसियों का वितरण किया गया। पार्क मे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, बीकानेर बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के प्रदेश सचिव डॉ राहुल हर्ष के साथ क्लब के पदाधिकारी रोटे आनन्द आचार्य, रोटे प्रेमरतन जोशी द्वारा वितरण किया गया।
इस दौरान अनिल कल्ला ने रोटरी द्वारा किये कार्य को अनुकरणीय बताते हुए सभी से अभियान से जुडऩे की बात कही। कार्यक्रम मे डी के कल्ला, जय वर्द्धन व्यास, राहुल व्यास, नितिन रंगा, लवली किराडू ने व्यास पार्क के आंगतुकों को पाळसिया भेंट करते हुए अपनी मुण्डेर पर लगाकर नियमित पानी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया।