बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा घरेलु वस्तुओं की आपूर्ति में लगे ट्रक चालकों, गैस सिलेंडर कि भराई एवम् पूर्ति में लगे स्टाफ को मास्क एवम् सेनेटाइजर निःशुल्क दिये गये है।
अभियान से जुड़े रोटे अमित मित्तल ने बताया कि कोरोना नामक महामारी के इस विकट समय में जहां हर कोई अपने घर में रह अपनी सुरक्षा में लगा है, वहीँ मानव रुपी कर्मवीर ऐसे भी हैं जो निरन्तर हमे हमारे घर बैठे बहुत सी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने में लगे है। ऐसे ही कर्मवीरों का मनोबल बढ़ाने एवम् उन्हें संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा वरिष्ठ रोटेरियन संतोष बांठिया के आर्थिक सहयोग से खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गैस बाॅटलिंग प्लांट में निरन्तर पूर्ति हेतु लगे ट्रक चालको एवम् गैस भराई एवम् डिलीवरी बाॅयज के साथ आॅफिस स्टाफ के बीच प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर घर में बने बेहतरीन क्वालिटी के 200 मास्क एवम् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाये गए।
इस अवसर पर बाॅटलिंग प्लांट के कर्मचारियों, ट्रक ने इस सेवा हेतु हृदय से रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा का आभार जताया।
सेव द सेवियर्स अभियान के अंतर्गत हुए आज के आयोजन में क्लब रोटे श्री मनोज कुड़ी, आयोजन के सहसंयोजक रोटे श्री शकील अहमद एवम् युवा रोटे डाॅ श्री पुनीत खत्री ने सोशिल डिस्टेंश नियमों का ध्यान रखते हुए सभी कार्मिकों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये।