बीकानेर। एडवोकेट मिलाप चौपड़ा ने बताया शनिवार को पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा के निवास स्थान पर उनकी प्रेरणा से व उन्ही के कर कमलों द्वारा बेस्ट फ़ाउंडेशन ने रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा अध्यक्ष श्री आशीष किराडू व टीम को मास्क सौंपे ताकि उनकी टीम हर ज़रूरतमंद तक मास्क पहुँचा जा सके।