जयपुर रिपोर्ट वीबी जैन। रोवर स्काउट लीडर एवं बी. एड एवं शिक्षा शास्त्री तथा बी. एस. टी. सी संघ के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के सर्वोच्च अलंकरण “सिल्वर एेलिफेण्ट ” से सम्मानित एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के पूर्व स्टेट चीफ कमिश्नर और राजस्थान प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त ) निरंजन कुमार आर्य से शिष्टाचार भेंट कर राजस्थान प्रदेश के प्रशासनिक जगत के मुखिया बनाये जाने के शुभ अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी ।
निरन्जन आर्य को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने की बधाई देने के साथ – साथ बी. एड एवं शिक्षा शास्त्री तथा बी. एस. टी. सी संघ की लंबित चल रही समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने के लिए करबद्ध निवेदन किया । मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता जय कुमार जैन ने बताया कि एक शिक्षक पुत्र के राजस्थान के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर पहुंचना सम्पूर्ण शिक्षक समाज समाज के लिये गर्व की बात हैं ।
यह शिक्षक समाज में प्रेरणा पैदा करता हैं जिसके कारण आज शिक्षक वर्ग में एक नई स्फूर्ति एवं उर्जा का संचार हुआ हैं ।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष हेमराज योगी, प्रवक्ता तुलसीराम मीना, मोहित अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे ।