एशियन चैंपियनशिप के बाद अब नेपाल में होने वाले सैफ गेम्स की तैयारी कर रही है युवा शूटर
हर्षित सैनी
रोहतक, 25 नवम्बर। 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व ब्रांज मेडल जीतने वाली रोहतक की बेटी राइफल शूटर काजल सैनी को नजफगढ़ ( दिल्ली) में आयोजित एक कार्यक्रम में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
सैनी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, पार्षद मीना तरूण यादव, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा, एक्स सर्विसमेन एसोसिएशन के करतार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के देवेंद्र डबास उर्फ बांके पहलवान समेत सैनी समाज के प्रदेशभर से आये नेताओं ने हिस्सा लेते हुए इस युवा खिलाड़ी को अपना आशीर्वाद दिया।
ध्यान रहे कि काजल इन दिनों तुगलकाबाद ( दिल्ली) स्थित डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेपाल में एक दिसम्बर से शुरू होने वाले साऊथ एशियन सैफ गेम्स के लिए तैयारी कर रही है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सैनी वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन गिरधारी लाल सैनी ने कहा कि किराये की राइफल से अपनी प्रेक्टिस शुरू करने वाली काजल का एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीतने का सफर के संघर्षपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा कि काजल मूलतयाः हरियाणा के रोहतक शहर से सम्बंध रखती है मगर हरियाणा में 50 मीटर राइफल शूटिंग की कोई रेंज न होने की वजह से उसे चार साल पूर्व मजबूरन दिल्ली आना पड़ा ताकि वह डा करणी सिंह रेंज में अपनी प्रेक्टिस कर सके। काजल नित्य सुबह नजफगढ़ से तुगलकाबाद के लिए डीटीसी की बस पकड़ती और रात को वापस घर पहुंचती थी।

संसाधन जुटाने में करना पड़ा चुनौतियों का सामना- विजय सैनी
काजल के पिता विजय सैनी ने कहा कि राइफल शूटिंग एक महंगा खेल है इसलिए न केवल काजल, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को संसाधन जुटाने में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा मगर उन्हें खुशी है कि काजल की मेहनत रंग लाई और उन्होंने ऐशियन चैंपियनशिप में हिन्दुस्तान का परचम लहराने में कामयाबी अर्जित की।
सैफ गेम्स व वर्ल्ड कप में मेडल जीतना है अगला लक्ष्य- काजल
काजल सैनी का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य नेपाल में होने वाले सैफ गेम्स तथा अगले साल के शुरू में दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप में पदक जीतना है जिसके लिए वह पूरी मेहनत से अपनी प्रेक्टिस कर रही है। सैफ गेम्स के बाद उन्हें नेशनल गेम्स के लिए पहले भोपाल तथा फिर केरला जाना है।
समारोह में भाजपा नेता हरेंद्र सिंघल, राजेश शर्मा, सुखचैन, अजय मिततल, ललित गोयल, प्रो बलजीत सैनी, राजेश सैनी, भगत सिंह, प्रवीण फौजी, सचिन, अजय कुमार, सूरत सिंह, ललित मोहन, अशोक शर्मा व कृृष्ण सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
———
फोटो कैप्शन
राइफल शूटर काजल सैनी का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन करतीं पार्षद नीलम कृृष्ण पहलवान।
फोटो कैप्शन
अभिनंदन समारोह में अपने माता-पिता के साथ राइफल शूटर काजल सैनी।