– हर खबर घर बैठे पहुंचा रहे हैं रोहतक के पत्रकार
हर्षित सैनी
रोहतक, 10 मई। कोरोना के कहर को लेकर लोगों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है। थोड़ी सी सावधानी और साफ-सफाई इस महामारी को आपके पास फटकने नहीं देगी। अगर आपको संक्रमण का खतरा सता रहा है तो जांच करवाएं। यह बात आज नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने कही।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में पत्रकारों व अखबार घरों तक पहुंचाने वालेे हाॅकर के लिए कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया था। कैंप में आज 125 लोगों का टेस्ट किया गया। खुशी की बात यह रही कि सभी टेस्ट नैगेटिव आई है। रोहतक के लिए खुशी की बात है कि यहां अभी तक कोई कोरोना का केस नहीं है।
मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि जो 3-4 केस आए हैं, उनका संबंध दिल्ली से रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें बुखार खांसी सांस लेने में परेशानी गला खराब होने जैसे लक्षण हो तो जांच जरूर करवाएं। अगर आपने कोरोना प्रभावित इलाके की यात्रा की है या ऐसे परिचित से मिले हैं, जो कोरोना प्रभावित इलाके में गया हो तो कोरोना कि जांच जरूर करवानी चाहिए।

उनका कहना था कि सभी के सहयोग से ही हम रोहतक को कोरोना मुक्त रख सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों को योद्धा की संज्ञा देते हुए कहा कि पत्रकार दिन रात मेहनत कर कोरोना संबंधी खबरें जनता तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों से सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही रोहतक निवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने व गर्म पदार्थ का अधिक सेवन करने से हम कोरोना से बच सकते हैं।
सिविल सर्जन आफिस से पब्लिक हैल्थ मैनेजर डा. तरूण कुमार ने बताया कि नगर निगम में करीब 100 रैपिड टैस्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक के 35 पत्रकारों ने रैपिड टेस्ट किट से अपना कोरोना टैस्ट कराए हैं। जांच में इन सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इनके अलावा करीब 65 नगर निगम के कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट किए गए हैं, इन सभी कर्मचारियों की भी रिपोर्ट नैगेटिव आई है।
डा. तरूण कुमार के अनुसार कोरोना टैस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया था। सभी कर्मियों के बीच की 3-3 फुट रखी गई थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निगम के सभी कर्मियों के टैस्ट नहीं लिए गए हैं क्योंकि रैपिड किट टैस्ट इसलिए किए जाते हैं ताकि जिन लोगों के टैस्ट किए हैं, उनका यह पता चल जाए कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं हैं। ये रेंडमली टैस्ट लिए जाते हैं।