

वैशाली सैनी
रोहतक, 8 मई। उपायुक्त आर.एस.वर्मा की अध्यक्षता में जिला रोहतक की होटल एसोसिएशन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार देश के बाहर फंसे हुए भारतीय नागरिकों और विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए तय मानक परिचालन प्रोटोकॉल अनुसार जारी किए गए आदेशों की पालना करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में एडीसी महेंद्रपाल केे नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी ने विभिन्न होटलों के किराया और भोजन आदि के रेट तय किए।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों को कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन करने के लिए जिला की सीमा में आने वाले विभिन्न प्राईवेट होटलों में समिति द्वारा तय की गई दरों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। ए कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 1800 रूपए होगा, जिसमें पावर बैकअप के साथ ए.सी. तथा 300 रूपए में प्रति व्यक्ति एक दिन का भोजन जिसमें नाश्ता, लंच, डीनर चाय व मिनरल वाटर शामिल होगा। बी कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 1100 रूपए होगा, जिसमें पावर बैकअप के साथ ए.सी. तथा 300 रूपए में प्रति व्यक्ति एक दिन का भोजन जिसमें नाश्ता, लंच, डीनर चाय व मिनरल वाटर शामिल होगा। सी कैटेगरी कैटेगरी के होटल के कमरे का किराया बिना स्यूट के जीएसटी सहित 900 रूपए होगा, जिसमें पावर बैकअप के साथ ए.सी. तथा 300 रूपए में प्रति व्यक्ति एक दिन का भोजन जिसमें नाश्ता, लंच, डिनर चाय व मिनरल वाटर शामिल होगा। उपर्युक्त बताए गए रेट और सुविधाएं होटल अॅथारिटी द्वारा प्रदान किए जाएंगे।


होटल की पेमेंट वास्तविक लाभार्थी द्वारा की जाएगी। बशर्ते अग्रिम भुगतान के लिए मनाही होगी। मेहमानों के लिए भोजन रूम में डिस्पोजल प्लेट आदि में सर्व किया जाएगा। जोकि प्रोटोकॉल के अनुसार डिस्पोजेबल होगी। प्रत्येक होटल सीसीटीवी कैमरे द्वारा कंट्रोल रूम बनाकर मेहमानों की आवाजाही पर नजर रखेगा। सभी होटल तय मानक अनुसार उपलब्ध करवाए गए आवास को समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ सांझा करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सिविल सर्जन कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन कर क्वारेंटाइन किए गए लोगों के लिए जरूरी चिकित्सा संबंधी जरूरतों के लिए समन्वय करेंगे। डॉ. रोहताश सिंह, डीडीए रोहतक (मोबाइल नम्बर-9416241787) को इस कार्य के लिए नोडल कम लाइजन अधिकारी नियुक्त किया गया है जो विभिन्न होटलो और विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल के साथ समन्वय कर जिला प्रशासन और होटलो में आने वाले मेहमानों की संख्या और पहुंचने के समय के बारे में बताएंगे। श्री सुधीर सांगवान, पीओ एडीसी कार्यालय(मोबाइल नम्बर-9050002108), श्री करतार सिंह एपीओ एडीसी कार्यालय (मोबाइल नम्बर-9996359744) इस संबंध में डीडीओ रोहताश की सहायता करेंगे।
