हर्षित सैनी
रोहतक, 23 फरवरी। जिला के कुल 96 हजार किसानों में से 93023 किसानों के पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 57722 किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है ।


उन्होंने किसी अन्य वित्तीय संस्था से कोई लोन नहीं लिया है तथा वे डिफॉल्टर नहीं है तो उन्हें एक आवेदन पत्र, 2 फोटो, आधार कार्ड की प्रति व जमीन व फसल संबंधी कागजात बैंक को उपलब्ध कराने आवश्यक हैं।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र व्यक्ति अथवा किसान बैंक द्वारा बिना समय गवाएं इस ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जो बैंक द्वारा आवेदन के तुरंत बाद स्वीकृत की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिनकी किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट कम है, उन्हें पात्रता के द्वारा आधार पर लिमिट बढ़ाने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों को 7 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज दर पर प्रदान की जाती है और यदि खाता नियमित रहे तो यह सुविधा 4 प्रतिशत ब्याज दर रह जाती है क्योंकि 3 प्रतिशत का ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
एलडीएम मुकेश जैन ने बताया कि किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का यह अभियान 8 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इच्छुक किसान अपनी निकटवर्ती शाखा में जाकर भी अपना आवेदन कर सकते हैं।


